रायपुर। श्मशान घाट से 19 जुआरी गिरफ्तार हुए है। पुलिस को को मुखबिर से सूचना मिला कि अच्छी तालाब बिजली खंभा के नीचे श्मशान घाट के पास भाटा गांव में कुछ जुआरियन ताश पत्ती से काट पत्ती का जुआ रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल टीम बनाकर घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रूपए पैसे का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे जुआरियन को पकड़ कर उनके जुआ रकम 31,900/ रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 522/2024 धारा 3 जुआ एक्ट व अपराध क्रमांक 523/2024 धारा 3 जुआं एक्ट पंजीबद्ध कर कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में जुआ, सट्टा जैसे कारोबार पर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
01. टीकम कुमार गेंडरे पिता चेतराम डेंगरे उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डोमा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ। 02. मुकेश कुमार साहू पिता तामेश्वर साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 03. भोजराम धीवर पिता कुमार धीवर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 04. भुवनेश्वर धीवर पिता फेंकलु धीवर उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 05. राजेंद्र कुमार साहू पिता चंद्र कुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी अमलीडीही थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ 06. जयंत कुमार बांधे पिता राम बगस बांधे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़ 07. खाम सिंह उर्फ रोशन साहू पिता रोशन साहू उम्र 25 वर्ष निवासी अमलीडीही अमृत होम थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 08. सौरभ राजपूत पिता शंकर लाल राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी भाटागांव चंदन विहार कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 09. सूर्यकांत पाल पिता विजयपाल उम्र 22 वर्ष निवासी महावीर नगर पुरैना स्कूल के पास थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 10. नारायण ढीमर पिता बुधराम ढीमर उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 11. जितेंद्र सोनकर पिता बैसाखू सोनकर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कंदूल थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 12. तोमलेश महिलांग पिता श्यामलाल महिलांग उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 13. डोमन निषाद पिता परदेसी राम निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू राजेंद्र नगर बजाज कॉलोनी सेक्टर 2 थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 14. सुरेश कुमार साहू पिता खेमराम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी महावीर नगर अमलीडीही थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 15. धर्मेंद्र साहू पिता सी. आर.साहू उम्र 44 वर्ष निवासी अमलीडीही बस्ती थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 16. प्रेम शंकर धीवर पिता हृदय लाल धीवर उम्र 45 वर्ष निवासी अमलीडीही बस्ती थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 17. दुर्गेश कोसरिया पिता एल.डी.कोसरिया उम्र 37 वर्ष निवासी अमलीडीही कृष्ण मंदिर के पास थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 18. सुखराम नायक पिता कृपाराम नायक उम्र 49 वर्ष निवासी चांगोरा भाटा शीतला तालाब थाना डीडी नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 19. कल्याण साहू पिता डेरहा राम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ठाकुर देव पारा भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।