मुंगेली जिले के जराहगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर जिले के आरंग निवासी तुषार देवांगन अपने साथी नेहरू साहू और देवेन्द्र पटेल के साथ मारुति बलेनो कार में 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के लोरमी की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना जराहगांव स्टाफ, साइबर टीम और गवाहों के साथ ग्राम खम्हरिया स्थित धान खरीदी केंद्र के पास नाकेबंदी की गई।
रात करीब 10 बजे एक संदिग्ध बलेनो कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 10 पैकेट गांजा, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई, बरामद किया गया। इसके साथ ही 2 मोबाइल फोन, जिनकी कीमत 30,000 रुपये है, और परिवहन में उपयोग की गई कार को भी जब्त किया गया। आरोपी तुषार देवांगन, नेहरू साहू और देवेन्द्र पटेल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना के चलते यह कार्रवाई संभव हो पाई। आरोपियों का अपराध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस सफलता से पुलिस ने क्षेत्र में गांजा तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश दिया है।