मध्यप्रदेश
भोपाल में बनेगी हाईटेक गोशाला, सीएम मोहन ने किया भूमिपूजन, बोले- दुग्ध खरीद पर देंगे बोनस..
भोपाल। प्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला राजधानी भोपाल में बनाई जाएगी। यह गोशाला बरखेड़ी-दोब गांव में 25 एकड़ एरिया में बनेगी, जिसमें एक साथ 10000 गायों को रखा जा सकेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस गोशाला का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोशाला भूमिपूजन स्थल पहुंचने पर सर्वप्रथम गोमाता को दुलार कर नमन किया तथा उन्हें आहार सामग्री अर्पित की।
विशाल होगी गोशाला
इस अवसर पर प्रदेश में गोवंश संरक्षण और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए संचालित गतिविधियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमें इस बात का आनंद है कि पूरे देश के किसी भी राज्य की उसकी राजधानी में इतनी बड़ी गोशाला नहीं, जितनी यहां भोपाल में बनने जा रही है। इस गोशाला के साथ हम सरकार, नगर निगम समेत सबको जोड़ रहे हैं।
आध्यात्मिक पहलू भी
हमारा यह शरीर भौतिक रूप से दिखने के लिए हमारा शरीर है, लेकिन आध्यात्मिक रूप से जब तक इसमें आत्मा का प्रवेश नहीं होता, तब तक हमारी चेतनाएं अपना मूर्त रूप नहीं ले पातीं। ऐसे में संत समाज के माध्यम से हम गोशालाओं में जीवित आत्मा का प्रवेश करा रहे हैं, क्योंकि हमारी गोमाता को कोई कष्ट नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गोमाता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। जो भी गोवंश का पालन करे वही गोपाल है। जिसके घर में गाय का कुल वह घर गोकुल है। अतः प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को घर में गोपालन के लिए पहल करना चाहिए।
गोशालाओं का बढ़ रहा महत्व
सीएम ने कहा कि बदलती जीवनशैली में गोशालाओं का महत्व निरंतर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य शासन द्वारा विशाला गोशाला स्थापित करने की दिशा में सक्रियता से कार्य किया जा रहा है, वर्तमान वर्ष में अब तक 300 गोशालाओं का पंजीयन हुआ है। विभिन्न सामाजिक संगठन भी गोशाला संचालन में पहल कर रहे हैं। गोपालन परिवारों के आर्थिक सशक्तीकरण के साथ परिवार को पोषक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में भी सहायक है। अत: घर-घर बछिया उपलब्ध कराकर दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा।
दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन
मुझे इस बात का आनंद है कि पूरे प्रदेश में हम गोशालाओं का निर्माण कर रहे हैं। जिस तरह सरकार गेहूं, धान में बोनस देती है, ठीक उसी तरह दूध खरीदने पर भी बोनस देगी। हमारे प्रदेश में देश के उत्पादन का 9 प्रतिशत दूध होता है। हमने मिलकर तय किया है कि अगले 5 साल में इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करेंगे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गोमाता से जुड़े कोर्स शुरू करने की बात भी कही।
सूखी सेवनिया रोड को फोरलेन किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शासकीय विद्यालय सूखी सेवनिया को सीएम राइज विद्यालय बनाने और सूखी सेवनिया रोड को विभागीय मद अनुसार फोरलेन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बरखेड़ी डोब क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
चिकित्सा सुविधा से लैस होगी
करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस गोशाला में गायों के आधुनिक तरीके से रख-रखाव के साथ ही उनके उपचार के लिए सभी संसाधनों से युक्त चिकित्सा वार्ड का भी निर्माण किया जाएगा। गोशाला में सीसीटीवी के माध्यम से निरंतर मॉनीटरिंग की व्यवस्था रहेगी।