इंदौर-ग्वालियर में छाया धुंध, तापमान गिरने से अगले 3 दिनों में इन इलाकों में पड़ेगी ठंड..
भोपाल : प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। तापमान में भले ही गिरावट नहीं हो रही, लेकिन हल्की कमी जरूर देखने को मिल रही है। भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान इतना अधिक नहीं है, लेकिन तीखी धूप की वजह से गर्मी का अहसास बना हुआ है। वहीं शाम होते ही ठंडक भी अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही है।
इंदौर और खजुराहो में धुंध छाया
मंगलवार सुबह ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर और खजुराहो में जमकर धुंध छाया और यहां दृश्यता एक से दो किलोमीटर के बीच रही। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान राजगढ़ में 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी भोपाल की बात करें तो सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि हुई, यह 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
तापमान में कमी
मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कमी आई है। अधिकतम तापमान में अधिक कमी नहीं होगी, लेकिन रात के तापमान में कमी जारी रहेगी। सिस्टम की बात करें तो जो पश्चिमी विक्षोभ था वह खत्म हो चुका है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसका सीधे तौर पर प्रदेश में असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आद्रता में कमी आएगी । प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहेगा।