Dev uthani ekadashi 2024 : भूलकर भी न करें देवउठनी एकदशी को ये गलती, वरना चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

Dev uthani ekadashi 2024 : सनातन धर्म में एकदशी का बड़ा महत्व बताया गया. खासकर आज हम बात करने जा रहे देवउठनी एकदशी का. यह कार्तिक मास की एकदशी को मनाया जाता है.इस दिन से हिन्दू शादी-ब्याह सहित समस्त शुभ कार्य करना प्रारंभ कर देते हैं. इस दिन भगवान विष्णु, माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं. तो वही इस दिन को लोग तुलसी विवाह के रूप में भी मनाने का विधान बताया गया है.

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस वर्ष 12 नवम्बर को तुलसी विवाह (Dev uthani ekadashi) मनाया जाना है.हालांकि तिथी को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद है. कुछ लोग 12 नवंबर को उदय तिथि के तुलसी विवाह मनाने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ 13 नवंबर को सुबह 6:42 बजे से 8:51 बजे बीच तुलसी विवाह का मुहूर्त बता रहे हैं.

Read More : इन पांच राशि के लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ और पूरे होंगे अधूरे काम   Dev uthani ekadashi 2024 

आज हम इन सबके बीच बताने जा रहें। तुलसी विवाह (Dev uthani ekadashi) के दिन क्या नहीं करना चाहिये। ऐसा करने से आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं.

1. दातून/टूथब्रश : दातून या टूथब्रश करने की मनाही बताई गई है. हालांकि इसके शास्त्रसम्मत तर्क नहीं मिल पाया है.

2. सोने की मनाही : एकादशी के दिन रात में सोने की मनाही बताई गई है. साथ ही भगवान विष्णु की प्रतिमा को सामने रखकर जागरण करना चाहिए, ऐसा करने से चतुर्भुज रूपधारी श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है.

3 . व्रत : इस दिन खाने पीने पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध बताया गया है. इस दिन व्रत रखने का विधान बताया गया है. ऐसा करने से रजोगुण की प्रवित्ति बढ़ती है. साथ ही सात्विक विचारों की भी बढ़ोत्तरी होती है.

Read More : उत्तराखंड में फिर फेल हुए 12 दवाइयों के सैंपल, 5 महीने में 48 मेडिसिन पर लगी रोक   Dev uthani ekadashi 2024  

 

4. परनिंदा : इस दिन अपने मुख से भूलकर भी परनिंन्दा नहीं करनी चाहिये। ऐसा करने से भगवन विष्णु रुष्ट हो जाते हैं. परिवार में कलेश का वातावरण बनने लगता है. हमेशा भगवान विष्णु का ही ध्यान करना चाहिये।

5. जुआ खेलना : एकादशी को भूलकर भी जुआ नहीं खेलना चाहिये। यह एक सामाजिक बुराई है. ऐसा करने से परिवार टूट कर बिखर जाता है. अधर्म का राज होने लगता है और अनेक प्रकार की बुराइयाँ उतपन्न होने लगती है.

Read More : नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का PM करेंगे उद्घाटन, मिलेगा बेहतरीन मौका Dev uthani ekadashi 2024  

ऐसे कुछ और भी हैं जो इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिये। उनमें चुगली करना, चोरी करना, झूठ बोलना, हिंसा करना, क्रोध या गुस्सा करना और स्त्री संग संबंध बनाने की मनाही है. 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
जानिए! क्या गन्ने का जूस पीने से बढ़ता ब्लड शुगर विवादों में केंद्र के 10 कानून, सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
जानिए! क्या गन्ने का जूस पीने से बढ़ता ब्लड शुगर विवादों में केंद्र के 10 कानून, सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?