35 लाख से सुधरेगी पाली क्षेत्र की अव्यवस्थित विद्युत व्यवस्था…
पाली । नगर पंचायत पाली क्षेत्र में विद्युत लाइन अव्यवस्थित होने की वजह से कई लोग इसके चपेट आ गए हैं। गनीमत रही कि अब तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई, पर हमेशा खतरा बना रहता है।
समाजसेवियों द्वारा विधायक से मुलाकात कर विद्युत लाइन की समस्या से अवगत कराया गया था कि पूरे नगर पंचायत में विद्युत लाइन घर के ऊपर से गुजरी हुई है। इसकी वजह से हमेशा विद्युत के चपेट में आने का डर बना रहता है। इस पर विधायक मरकाम ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। साथ ही उचित कार्रवाई के लिए कलेक्टर से पत्राचार किया। विधायक ने जिला खनिज न्यास की बैठक में भी अव्यवस्थित विद्युत लाइन को व्यवस्थित करने के लिए जिला खनिज न्यास मद से एक करोड़ की मांग की थी।
विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम ने बताया कि विधायक मरकाम ने पिछले दिनों प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर पंचायत पाली की विद्युत लाइन के संबंध में कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया था।
कलेक्टर ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की जाएगी। इसके साथ ही विद्युत लाइन समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला खनिज न्यास मद से 35 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्य विद्युत विभाग द्वारा बहुत जल्द किया जाएगा।
नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक पांच निवासी रवि शंकर सोनी, गुहाराम प्रजापति, विवेक डिक्सेना ने विधायक द्वारा की गई पहल से विद्युत लाइन व्यवस्थित करने के लिए स्वीकृति मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक दल कोई भी हो, यदि जनप्रतिनिधि क्षेत्र वासियों के समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करते हैं, तो अपने आप उनके प्रति भविष्य में विश्वास बढ़ता है।
सुधार कार्य से व्यवस्थित होगी विद्युत लाइन रामचंद्र डिक्सेना नगरवासी
रामचंद्र डिक्सेना कहते हैं कि नगर पंचायत पाली की अव्यवस्थित विद्युत लाइन सुधर जाने से खतरा कम हो गया है। इस पहल के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हैं।पाली पंचायत के लिए यह उल्लेखनीय कार्यसावित्री श्रीवासनगर पंचायत पाली की पार्षद सावित्री श्रीवास कहती है कि विधायक द्वारा किया गया पहल नगर पंचायत पाली के लिए उल्लेखनीय कार्य है। नगर वासी उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार से विधायक का सहयोग बना रहेगा।
विद्युत लाइन के लिए मिली स्वीकृति
सीएमओ नगर पंचायत पाली सीएमओ पुर्णेंदु तिवारी ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम ने जानकारी दी है कि विद्युत लाइन व्यवस्थित करने के लिए 35 लाख की स्वीकृति मिल चुका है।