मध्यप्रदेश

प्रदेश के तीसरी, छठवीं व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण चार दिसंबर को..

भोपाल। प्रदेश के स्कूलों के तीसरी, छठवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता का आकलन किया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों का परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन चार दिसंबर को आयोजित होगा।

इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह राष्ट्रीय सर्वेक्षण हर तीन साल में आयोजित होता है। इस सर्वे के माध्यम से तीसरी व छठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भाषा, गणित एवं हमारे आसपास की दुनिया की समझ कितनी है। वहीं कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों का भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों की दक्षता का आकलन किया जाएगा।

कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है

परख सर्वेक्षण गतिविधियों की निगरानी के लिए भोपाल स्थित राज्य शिक्षा केंद्र में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका फोन नं.- 0755-2552362 है। इसी तरह का कंट्रोल रूम प्रत्येक जिले में भी बनाया जा रहा है।

उच्च माध्यमिक शिक्षक शिक्षक भर्ती में 62 प्रतिशत पद खाली

भोपाल।उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में 7591 पद विज्ञापित किए गए थे। प्रथम काउंसलिंग के तहत 3390 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापित करवाए गए,लेकिन नियुक्ति पत्र 2901 के लिए ही जारी हुए हैं। अब भी 4690 पद बचे हुए हैं।वहीं नियुक्ति पत्र 2901 के लिए ही जारी हुए हैं। यानी 62 प्रतिशत पद खाली है। करीब एक हजार पद बचे हुए हैं, जिनके लिए वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी।

इसमें सबसे ज्यादा संस्कृत विषय में 89 प्रतिशत, हिंदी में 29 प्रतिशत,अंग्रेजी में 55 प्रतिशत,गणित व भौतिकी में में 74 प्रतिशत, रसायनशास्त्र में 73 प्रतिशत, कामर्स में 55 प्रतिशत, कृषि में 68 प्रतिशत, उर्दू विषय में 93 प्रतिशत पद खाली हैं।अब विभाग प्रतिक्षा सूची एक हजार अभ्यर्थियों की जारी करेगा।

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थी आठ नवंबर को पदवृद्धि के लिए फिर से आंदोलन करेंगे।अभ्यर्थियों का कहना है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के तहत 7591 पदों पर हो रही है, लेकिन इसमें 3650 पद बैकलाग के हैं।यानी भर्ती सिर्फ 3941 फ्रेश पदों पर हो रही है। विषयवार भर्ती होने के कारण यदि इन पदों को 16 विषय और आरक्षित श्रेणी में बांट दिया जाए तो अनारक्षित श्रेणी के लिए कोई खास पद ही नहीं बचे हैं।यही कारण है कि पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।

एक हजार पदों के लिए जारी होगी प्रतिक्षा सूची

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में 7591 पद विज्ञापित किए गए थे। इनमें से करीब 3650 बैकलाग के पद हैं।प्रथम काउंसलिंग के तहत 3390 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापित करवाए गए ।हालांकि प्रक्रिया में भाग नहीं लेने या डिग्री अपूर्ण होने से 457 से अधिक भर्ती के लिए अपात्र हो गए। ऐसे में नियुक्ति पत्र 2901 के लिए ही जारी हुए हैं।अगर बैकलाग को हटा दें तो करीब एक हजार बचे हुए पद के लिए के लिए प्रतिक्षा सूची जारी की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy