आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में हुआ कलाम विदन मी कार्यक्रम का समापन
आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में विश्व प्रसिद्ध ‘ मिसाइल मैन’, ‘ जनता के राष्ट्रपति’ , ‘भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति’ डॉ.ए.पी. जे. अब्दुल कलाम की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय सिग्नेचर कार्यक्रम ‘कलाम विद इन मी’ 26 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम मे शहर के नामचीन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे लिया एवं उनके द्वारा छात्रों में छिपी ड्राइंग, पेंटिंग, गायन, नृत्य , भावाभिव्यक्ति जैसी छुपी प्रतिभा को पहचानने, निखारने और विकसित करने का अवसर प्रदान करने हेतु डेक्लेमेशन, इसरो क्वीज ,नृत्यांजली ,गीतांजली, एक्जिविशन ,नॉन फायर कुकिंग, पेंट योर ड्रीम्स, बीट द हर्डल, डिबेट , टैलेन्ट शो, एक्सटेम्पर और समूह चर्चा शिक्षकों के लिए अन्तर्विद्यालयीन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई । साथ ही डॉ. कलाम के जीवन पर आधारित आर्ट गैलरी भी तैयार की गई ।
इस कार्यक्रम में बिलासपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल , रेलवे स्कूल नम्बर 1, माडर्न एजुकेशन एकेडमी , सेंट विसट पैलोटी , जैन इण्टरनेशनल स्कूल , लोयला स्कूल , LCIT स्कूल , जे के स्कूल , कर्नल एकेडमी , सेंट फ्रांसिस स्कूल कुल ग्यारह विद्यालयों के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित किया।
ग्रुप डिस्कशन में शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था , शिक्षक की भूमिका आदि पर चर्चा आधुनिक परिप्रेक्ष्य में किये । डॉ० विकास राजपोपट सहायक प्राध्यापक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय , डॉ० रुपेन्द्र असिस्टेंट डायरेक्टर ट्राइबल डिपार्टमेंट और श्री जयन्त पत्रकार जज की भूमिका में थे। टैलेंट शो की जज सुश्री अंशुल नागदेव फैशन डिजाइनर, श्रीमती भारती जाजोदिया एवं ऐबेकस क्लास की डायरेक्टर श्रीमती कविता विश्वकर्मा रहीं। वहीं डेक्लेमेशन की जज श्रीमती मौसमी पात्रा और प्रोफेसर अनामिका शुक्ला साइन्स कालेज ; Extempore के जज मधुमिता कुंडु सहायक प्राध्यापिका सरस्वती महाविद्यालय ; डिबेट के judge श्री तेज साहू लोक मीडिया से तथा एक्सपर्ट ऐश्वर्य रहे; गीतांजली की जज श्रीमती चम्पा भट्टाचार्या और प्रो. कावेरी दाभोलकर ; विज्ञान प्रदर्शनी के जज HOD रूरल टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट Dr.CVRU विश्वविद्यालय नॉन फायर कुकिंग की जज मिस एकता और रिया अग्रवाल ; विडियो मेकिंग के जज अग्रज नाट्य दल से श्री सुनील चिपड़े व श्री अरूण भांगे, नृत्याजंली के जज डी4डांस अकेडमी से रुपेश सर थे। सभी जजों ने बच्चों के कार्यो , प्रदर्शन व प्रयासों की प्रशंसा की साथ ही प्रतिभागियों को प्रोत्साहित व अभिप्रेरित किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना इंडिया बेस्ट डांसर टॉप twelve contestant रहे Bilaspur के Nikhil patnayak का performance, जिसने पूरे बिलासपुर का नाम देश में रोशन किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० संजय मनोहर अयादे हेड आफ शिक्षा विभाग पीजीबीटी कॉलेज और विशिष्ट अतिथि बिलासपुर यूनिवर्सिटी के श्री तरूनधर दीवान , डॉ० भास्कर चौरसिया सहायक प्राध्यापक ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग गुरु घासीदास , सम्मानित अतिथि डॉ० कमलेश मौर्य यूरोलाजिस्ट मार्क हॉस्पिटल प्रतिभागियों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किये। कलाम के विचारों के अनुकरण करने उनके जीवन को आत्मसात करने की बात कही । यह कार्यक्रम अपनी प्रतिभा को निखारने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।
‘ डेक्लेमेशन ‘ प्रतियोगिता ग्रुप A में प्रथम व द्वितीय स्थान आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल व तृतीय स्थान कृष्णा पब्लिक , ग्रुप B में प्रथम व द्वितीय स्थान आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल व तृतीय स्थान कृष्णा पब्लिक । ‘ एक्टेम्पोर ‘ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेलवे स्कूल , द्वितीय व तृतीय स्थान आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक ; इसरो क्वीज ग्रुप A में प्रथम स्थान रेलवे स्कूल , द्वितीय स्थान एवीएम न्यू सैनिक स्कूल व तृतीय स्थान कृष्णा पब्लिक स्कूल और ग्रुप B में एवीम न्यू सैनिक स्कूल , द्वितीय स्थान जे के नेशनल स्कूल व तृतीय स्थान एलसीआईटी स्कूल ; ‘ नृत्यांजली ‘ प्रतियोगिता ग्रुप A में रेलवे स्कूल , द्वितीय स्थान एवीएम न्यू सैनिक स्कूल व तृतीय स्थान जैन इण्टरनेशनल , ग्रुप B में प्रथम एवीएम न्यू सैनिक , द्वितीय स्थान केपीएस व तृतीय स्थान रलवे ; ‘ गीतांजलि ‘ प्रतियोगिता ग्रुप A में प्रथम स्थान एवीम न्यू सैनिक स्कूल , द्वितीय व तृतीय स्थान जैन इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप B में प्रथम स्थान रेलवे स्कूल , द्वितीय स्थान जैन इंटरनेशनल स्कूल व तृतीय स्थान एलसीआईटी ; ‘ नॉन फायर कुकिंग ‘ प्रतियोगिता ग्रुप A में प्रथम स्थान केपीएस , द्वितीय व तृतीय स्थान सेंट विनसेंट पलौटी स्कूल और ग्रुप B में प्रथम स्थान केपीएस , द्वितीय स्थान एवीम न्यू सैनिक स्कूल वे तृतीय स्थान रेलवे स्कूल ; ‘ डिबेट ‘ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एलसीआईटी स्कूल , द्वितीय स्थान लोयला स्कूल और तृतीय स्थान एवीम न्यू सैनिक स्कूल ; ‘ टैलेन्ट शो ‘ प्रतियोगिता ग्रुप A में प्रथम स्थान एवीम न्यू सैनिक , द्वितीय स्थान रेलवे स्कूल और तृतीय केपीएस तथा ग्रुप B में प्रथम स्थान रेलवे , द्वितीय स्थान एवीम न्यू सैनिक स्कूल , द्वितीय स्थान रेलवे स्कूल व तृतीय स्थान एलसीआईटी ; ‘ विडियो मेकिंग ‘ प्रतियोगिता में आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त किया , द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः रेलवे व केपीएस ने प्राप्त किया ; ‘ पेन्ट योर ड्रीम ‘ प्रतियोगिता ग्रुप A प्रथम स्थान रेलवे स्कूल , द्वितीय स्थान कर्नल्स एकेडमी व तृतीय स्थान तथा ग्रुप B में प्रथम व द्वितीय स्थान रेलवे स्कूल तथा तृतीय स्थान सेंट विसलेंट पलौटी स्कूल ; ‘ स्टेम शोकेस ‘ प्रतियोगिता ग्रुप A में प्रथम स्थान रेलवे स्कूल , द्वितीय स्थान एवीम न्यू सैनिक स्कूल व तृतीय स्थान रेलवे स्कूल तथा ग्रुप B में प्रथम स्थान लोयला , द्वितीय स्थान एवीम न्यू सैनिक स्कूल व तृतीय स्थान जे.के.नेशनल स्कूल ने प्राप्त किया ।
बीट द हर्डल प्रतियोगिता ग्रुप A और B में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर आधार शिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक के छात्रों ने लहराया परचम । साथ ही ग्रुप डिस्कशन में आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के शिक्षकों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया । मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार प्रकट सम्मानित किया गया । विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव ने छात्रों को चुनौतियों को सहर्ष स्वीकारने की बात कही।विद्यालय के डायरेक्टर एसके जनास्वामी ने समय समय पर यथासंभव सभी प्रतियोगिताओ मे भाग लेने की सलाह दी। प्राचार्या जी. आर. मधुलिका ने डॉ.कलाम के व्यक्तित्व के विशेषताओं को अपने मे अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन मे विद्यालय समन्वयक जोशी जोश और सुरभि सिंह , अनन्या दास, देवेन्द्र शास्त्री , विद्यालय के समस्त शिक्षक व सपोर्ट स्टाफ सहित विद्यालय छात्र परिषद के पदाधिकारी छात्र छात्राओं सहित शाला नायक युवराज यादव ,शाला नायिका सुमन साहू साथ ही स्कूल एम्बेसडर रुद्र, जया, शौर्य सरकार के साथ सभी छात्र छात्राओं ने पूरी ज़िम्मेदारी के साथ विशेष योगदान दिया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।