बोनस की मांग पर SECL मुख्यालय का घेराव, श्रमिकों का प्रदर्शन
शनिवार को बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकों ने बिलासपुर के एसईसीएल मुख्यालय का घेराव. कर दिया।दरअसल ठेका श्रमिक एक सूत्रीय मांग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे थे।इन श्रमिकों का ठेका श्रमिकों ने एसईसीएल प्रबंधन से 8.33% बोनस देने की मांग रखी। क्योंकि मौका दीपावली का है ऐसे में ठेका श्रमिक भी एसईसीएल से बोनस की मांग कर रहे हैं यही वजह रही कि सुबह से ही ठेका श्रमिक काम बंद कर प्रदर्शन पर बैठे गए। हालांकि बाद में एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा श्रमिकों के लिए बोर्ड स्तर पर बात कर व्यवस्था बनाने की बात कही गई जिसके बाद श्रमिक संगठन और ठेका श्रमिकों के द्वारा या आंदोलन समाप्त किया गया लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि एसईसीएल जहां अपने नियमित कर्मचारियों को बोनस दे रहा है तो इन ठेका श्रमिकों के लिए भी कोई व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे उन्हें भी त्यौहार की खुशियां मनाने का मौका मिल सके क्योंकि एसईसीएल के उत्पादन में इन ठेका श्रमिकों का भी बड़ा अहम योगदान रहता है लिहाजा जरूरी है की इन्हें भी इसका लाभ मिले हालांकि आश्वासन के बाद यह सभी वापस लौट गए लेकिन इस पर क्या फैसला आता है या तो आने वाले समय में ही पता चलेगा