फीस नहीं भरने पर छात्र को स्कूल से भगाया, दो दिन बाद पुलिस को रीवा में मिला..
शहडोल। स्कूल की फीस बकाया हाेने के कारण शहडोल के ब्यौहारी से लापता छात्र गुरुवार की देर शाम रीवा में मिल गया है। पुलिस छात्र को लेकर ब्यौहारी आ गई है।
डांटकर स्कूल से भगाया, फिर छात्र घर वापस नहीं आया
पुलिस के अनुसार ब्यौहारी नगर के सूखा तिराहे के पास स्थित निजी विद्यालय ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल में तीन माह की फीस बकाया होने पर प्राचार्य ने कक्षा छठवीं के छात्र को डांटकर स्कूल से भगा दिया था। इसके बाद छात्र घर वापस नहीं आया।
मंगलवार को छात्र स्कूल से घर वापस नहीं गया था
स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र को गुरुवार की देर शाम तलाश किया है। मंगलवार को छात्र स्कूल से घर वापस नहीं गया था। छात्र की मां आशा चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि उनके पति मुंबई में मजदूरी करते हैं।
पिता घर नहीं आए, जिससे फीस जमा नहीं कर पाई
पिछले कई महीनों से छात्र के पिता घर नहीं आए, जिसकी वजह से स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाई। तीन माह की फीस लगभग दो हज़ार बकाया है।कई दिनों से स्कूल प्रबंधन फोन कर फीस बकाया होने की जानकारी दे रहा था।
कई दिनों से शिक्षक फीस लाने की बात कह रहे थे
मां का आरोप है कि अंश को सभी बच्चों के सामने खड़ा कर कई दिनों से शिक्षक फीस लाने की बात कह रहे थे, जिसकी वजह से बच्चा दबाव में था और घर में पैसा ना होने कारण फीस जमा नहीं हो पाई।
छात्र के लापता होने की खबर मां ने थाने में आकर दी
मां ने स्कूल के प्राचार्य प्रशांत निगम पर आरोप लगाते हु बताया है कि मंगलवार की सुबह अंश को प्राचार्य ने स्कूल से भगा दिया था ।थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है की छात्र के लापता होने की खबर मां ने थाने में आकर दी थी।
साइकिल उसी दिन मिल गई थी
छात्र की साइकिल उसी दिन मिल गई थी और गुरुवार को छात्र भी मिल गया गया है।अागे की जांच की जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजनों के बयान में अंतर आ रहा है।