शिक्षकों का आक्रोश फूटा, रायपुर में हजारों ने निकाली सत्याग्रह यात्रा, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा ने आज अपनी मांगों को लेकर नया रायपुर स्थित धरना स्थल में सत्याग्रह पदयात्रा निकाली। साथ ही पुरानी सेवा, वेतन विंगति, क्रमोन्नति और मंहगाई भत्ता जैसे मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर इनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज राजधानी रायपुर में शिक्षकों ने अपनी ताकत दिखायी। प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत के नेतृत्व में तूता रायपुर में धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री के नाम मांगो का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में एल बी संवर्ग के शिक्षकों ने नारेबाजी करके सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
गांधी के भेष में शिक्षक एल बी को सामने बैठाकर सरकार को यह संदेश दिया कि हम अपनी मांगो को लेकर संघर्ष के लिए तैयार है। टोपी में पुरानी पेंशन, पूर्ण पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, लंबित डीए लिखकर जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी की गारंटी शिक्षकों के लिए तत्काल लागू करने की मांग की। मोदी की गारंटी में शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान देने व मंहगाई भत्ता देय तिथि से देने का उल्लेख है उसकी धरना प्रदर्शन में खूब चर्चा रही, मोदी की गारंटी लागू कराने नारेबाजी किया गया।