तस्करों को पकड़ने ग्राहक बनी पुलिस, टीम ने सरगना सहित तीन को धर दबोचा..
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली से हिमाचल और फिर रायपुर तक ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना नाइजीरिया का निवासी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु है, जिसे दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश से अमनदीप सिंह छाबड़ा और अशोक यादव को पुलिस ने धर दबोचा। अमनदीप रायपुर का रहने वाला है। चार साल से वह हिमाचल से ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने इनके पास से 124 ग्राम एमडीएमए (ड्रग) बरामद किया है।
पुलिस ने सुनियोजित योजना बनाकर सरगना को धर दबोचा
एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में टिकरापारा थाना क्षेत्र में तीन आरोपियों को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। इन आरोपियों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने अमनदीप सिंह और अशोक यादव तक पहुंच बनाई। पुलिस की टीम ने दिल्ली से नाइजीरियन सरगना मिस्टर इनोसेंट को गिरफ्तार करने के लिए खुद को ग्राहक बनकर उससे संपर्क किया और एक सुनियोजित योजना के तहत उसे धर दबोचा।