डॉक्टर नर्सो द्वारा निशुल्क इलाज,भारी संख्या में पहुंचे चेकअप कराने वृद्धजन
जिला अस्पताल और सिम्स में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है।अगर बात करें ओपीडी की तो सिम्स में जहां 1400 मरीजों की संख्या तो जिला अस्पताल की ओपीडी संख्या में 800 के पार पहुंच रही है।आलम ये है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से इतने बड़े संख्या में मरीजों के अस्पताल पहुंचने से डॉक्टरों के पसीने छूट जा रहे हैं।चिकित्सकों की माने तो अधिकांश मरीजों में वायरल फीवर,उल्टी,दस्त,सर्दी और खांसी पाए जा रहे है तो वहीं उम्रदराज मरीजों में बदन दर्द और सामान्य बुखार ही पाएं जा रहे हैं।जरूरत अनुसार मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाता है अन्यथा सामान्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जाता है।इसी के साथ जिला चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय वियोवृद्ध दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों द्वारा वृद्धजनों का भी निःशुल्क शुगर,,बीपी सहित अन्य जांच और परामर्श किया गया।इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर , स्टाफ नर्स शामिल रहे।