अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: उपमुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को किया सम्मानित”
बुजुर्ग घर की नींव होते हैं, लेकिन वर्तमान समय में आधुनिकता के दौर में लोग अपने घर के बुजुर्ग को भूलते जा रहे हैं,और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं।जो मां-बाप उन्हें बचपन से पालपोस कर उन्हें समाज में चलने योग्य बनाते हैं,बुढ़ापे में वही संतान मां-बाप को या तो वृद्ध आश्रम में छोड़ आते है, या फिर घर के किसी कोने में असहाय छोड़ देते है।हर वर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है,जिसका उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की थीम, “सम्मान के साथ वृद्धावस्था” “दुनिया भर में वृद्ध जनों की देखभाल और सहायता प्रणालियों को मजबूत करने का महत्व” रखा गया। मंगलवार को बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने बुजुर्गों का सम्मान किया तो वही उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के कल्याण के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद बेहद जरूरी है,क्योंकि बुजुर्गों का आशीर्वाद दुनिया की हर मुश्किलों का डटकर सामना करने के लिए अग्रेषित करता है। उन्होंने शासन के द्वारा चलाई जा रही योजना की भी जानकारी दी ।कार्यक्रम में वृद्ध जनों को उपहार स्वरूप वस्तुएं भी प्रदान की गई।