मरवाही में दुर्गा पूजा: सुरक्षा और यातायात के लिए कड़े इंतज़ाम आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान जगह जगह बड़े स्तर पर नवरात्रि का उत्सव
आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान जगह जगह बड़े स्तर पर नवरात्रि का उत्सव मनाया जाना है।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला एसपी आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा अनुविभाग स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक यातायात व्यवस्था की समीक्षा करने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी के तहत मरवाही थाना क्षेत्र के दुर्गा समितियां के सदस्यों को थाना तलब कर समीक्षा की गई। बैठक में नवरात्रि के पंडालों के निर्माण के दौरान और लाइटिंग व्यवस्था में खुले कटे तारों पर ध्यान देने, पंडाल के प्रवेश द्वार और प्रतिमा के समीप सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल करवाने, वालंटियर नियुक्त करने, रात्रि में नवरात्रि के पंडाल में निगाह रखने अलग से वॉलिंटियर की व्यवस्था करने, थाना प्रभारी एसडीओपी समेत समाधान हेल्पलाइन नंबर के पंपलेट चश्पा करने, डीजे का इस्तेमाल नहीं करने, भीड़ भाड़ वाले स्थानों के समीप वाहनों पर नियंत्रण के लिए पॉइंट ड्यूटी लगाने और आकस्मिक परिस्थितियों की तैयारी के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके अनुरूप आगामी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की रणनीति तैयार की गई। ग्रामीण अंचल में पुलिस बीट अधिकारी के माध्यम से सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन कराने कहा गया है।