नेशनल लोक अदालत का आयोजन, हजारों मामलों का निपटारा ऑन द स्पॉट
रायपुर : रायपुर सहित दूसरे जिलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ. शनिवार को राजधानी के जिला न्यायालय के परिसर में नेशनल लोक अदालत आयोजन हुआ. जिसमें कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. नेशनल लोक अदालत के आयोजन के पीछे उद्देश्य यह है कि पीड़ित यहां पर आकर अपने लंबित मामलों को आसानी से और सुगम तरीके से राजीनामा के माध्यम से समझौता करके सुलझाया हैं. ताकि आने वाले समय में न्यायालय के चक्कर न लगाने पड़े.
कई मामलों का होगा निपटारा : सीनियर जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश कुमार चौहान ने बताया कि “अकेले रायपुर जिले में 2 लाख से अधिक मामले आए हैं. इस नेशनल लोक अदालत में सभी प्रकार के मामले आए हैं, जिसमें पारिवारिक मामलों के साथ ही आपसी विभाग छोटे-मोटे विवाद, बीमा संबंधित मामलों के साथ ही मोटर दुर्घटना प्रकरण से संबंधित मामले भी हैं.
सीनियर जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने आगे बताया कि “साल का यह तीसरा नेशनल लोक अदालत है जो छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आयोजित हुआ. जितने भी राजीनामा योग्य मामले हैं उनका निपटारा इस नेशनल लोक अदालत में आसानी से हुआ. नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार भी वृहद स्तर पर किया गया है ताकि लोग इस नेशनल लोक अदालत में आकर अपने मामलों को राजीनामा के माध्यम से सुलझा सकें.”