भारत बनाम चीन हॉकी फाइनल फ्री में कहां देखें लाइव, कब शुरू होगा महामुकाबला ?
मोकी (चीन) : भारतीय हॉकी टीम और चीन के बीच आज एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है. गत चैंपियन भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, टूर्नामेंट के इतिहास में चीन पहली बार फाइनल में पहुंचा है. इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम आसानी से चीन को हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायेगी.
टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय
पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. फाइनल तक पहुंचने के लिए उसने अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर भारत फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान चीन को 3-0 से हराकर की थी. अब फाइनल में उसका मुकाबला एक बार फिर चीन से होना है. सभी 5 मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है.
चीन को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
भले ही टीम इंडिया ने राउंड रोबिन मैच में चीन को पटखनी दी थी. लेकिन, होम ग्राउंड पर खचाखच भरे स्टेडियम में चीनी दर्शकों के भरपूर समर्थन के बीच चीन को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. चीन को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को पैनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराने के बाद चीन के हौसले मजबूत हैं. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.