चेन्नई: तमिलनाडू स्थित कोयंबटूर के होटल कारोबारी अन्नापूर्णा श्रीनिवासन के हाल ही में दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. पहला वीडियो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने उनकी दलीलों का था. वीडियो में वह जीएसटी को लेकर सीतारमण के बहस कर रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में वह वित्त मंत्री से माफी मांगते दिख रहे हैं.
दरअसल, 11 सितंबर को निर्मला सीतारमण ने कोयंबटूर में एक सम्मेलन में भाग लिया था. उद्यमियों के साथ एक बातचीत सत्र के दौरान श्रीनिवासन ने जीएसटी अनुपात में असमानता पर अपनी असहमति व्यक्त की. अन्नपूर्णा श्रीनिवासन को होटलों की अपनी चेन के लिए जाना जाता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस दौरान उन्होंने कोयंबटूर दक्षिण की विधायक श्रीमती वनथी श्रीनिवासन का उल्लेख अपने ग्राहक के रूप में किया और कहा कि ब्रेड या बन पर कोई जीएसटी नहीं है, लेकिन बन में इस्तेमाल होने वाले जैम या क्रीम के लिए 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होता है. यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
हाथ जोड़कर माफी मांगी
इसके बाद अचानक श्रीनिवासन ने कोयंबटूर के एक स्टार होटल में मंत्री निर्मला सीतारामन और भाजपा महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती वनथी श्रीनिवासन से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने कहा कि, “इस खास कार्यक्रम (11 सितंबर) में मैंने होटल एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया था. मुझे उस कार्यक्रम में ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.” इस दौरान वे अपनी सीट से खड़े हुए और हाथ जोड़कर माफी मांगी.साथ ही उन्होंने कहा कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है.
कांग्रेस सांसद जोथिमनी निंदा की
इस संबंध में करूर सीट से कांग्रेस सांसद जोथिमनी ने अपने ट्विटर पेज पर इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि एक वित्त मंत्री का यह कर्तव्य है कि वह एक ऐसे व्यक्ति की राय सुने जो एक सफल बिजनेस चलाता है और अपने अनुभव के माध्यम से कई लोगों को रोजगार देता है और उसमें सुधार करे, लेकिन उससे माफी मंगवाना और वीडियो पोस्ट करना अहंकार की पराकाष्ठा है.
वहीं मामले में वनथी श्रीनिवासन ने कहा, “किसी ने उन्हें धमकी नहीं दी. उन्होंने हमसे संपर्क किया और कहा कि वे इस घटना के लिए माफी मांगना चाहते हैं. श्रीनिवासन ने लोगों की खाने की आदतों पर टिप्पणी की.”