नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रुप में नया हेड कोच मिला है. गौतम गंभीर के साथ कोचिंग स्टॉफ में कौन-कौन होंगे, इसका ऐलान नहीं किया गया है, मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक कोचिंग स्टॉफ के नाम तय कर लिए गए हैं, जो गौतम गंभीर के साथ होंगे. इस लिस्ट में गौतम गंभीर के खास का नाम भी शामिल है.
बीसीसीआई ने कोचिंग स्टॉफ में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मांगें मान ली है. केकेआर में गौतम गंभीर के सहयोगी टीम इंडिया में भी उनके नाम नजर आएंगे.
टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ में शामिल होंगे यह दिग्गज
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रियान टेन डोइशे टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा होंगे. इसके अलावा फील्डिंग कोच के तौर के पर टी. दिलीप को बरकरार रखा जाएगा. टी. दिलीप राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा थे. दिलीप ने न केवल एक प्रभावी फील्डिंग कोच के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, बल्कि ड्रेसिंग रूम में एक अच्छा सकारात्मक प्रभाव भी बनाया है. इसके अलावा बॉलिंग कोच के तौर पर मोर्ने मोर्कल का नाम चर्चा में है. इस बात की पूरी संभावना है कि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गंभीर की कोचिंग टीम में यह भूमिका निभाएंगे. दिलीप और नायर टीम के साथ श्रीलंका के लिए रवाना होंगे.
गौतम गंभीर की मांग पूरी हुई
बीसीसीआई ने कोचिंग स्टॉफ में गौतम गंभीर की मांगें लगभग मान ली है और उनके पसंदीदा को कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा बनाया है. अभिषेक नायर और टेन डोशेट पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स में उनके सफल कार्यकाल के दौरान उनके साथ थे, जबकि मोर्कल ने दो साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स में गंभीर के साथ काम किया था