कार का नंबर प्लेट बदल कर करते थे नशीले पदार्थ की तस्करी, गांजा की खेप के साथ चार तस्कर पकड़ाए
छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने ओडिशा से गांजा लाकर शहर में खपाने वाले अंतरराज्यीय गांजा तस्करों और एक कोचिया को गिरफ्तार किया है। तस्करों में एक आरोपी सेक्टर-6 भिलाई का है, बाकि तीन में एक मध्यप्रदेश के बड़वानी और दो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के रहने वाले हैं। वहीं कोचिया महिला खुर्सीपार की रहने वाली है
चारों तस्कर ओडिशा से दो कार में गांजा छिपाकर भिलाई लाते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए वे रास्ते में वाहनों के नंबर प्लेट भी बदल देते थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों से 45 किलो गांजा और तस्करी में प्रयुक्त दो कार व एक बाइक जब्त की है। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है।
आरोपियों की कार से भारी मात्रा में गांजा जब्त
वहीं पिंटू से पुलिस को तीन आरोपितों का सुराग मिला। पिंटू के साथ ही ग्राम ठीकरी गांधी चौक जिला बड़वानी मध्यप्रदेश निवासी अजय साहनी (23), ग्राम खैराट जिला देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी अजय प्रसाद (22) और ग्राम मोतीपुर भुवाल जिला देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी ऐबी साहनी (34) को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों की कार से भी भारी मात्रा में गांजा मिला।पूछताछ में पता चला कि बाकि के तीन आरोपी अपने अपने शहर में गांजा लेने के लिए ओडिशा जाते थे। ओडिशा में ही पिंटू की बाकि के तीन आरोपियों से मुलाकात हुई थी और उसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर गांजा तस्करी शुरू कर दिया था। गिरफ्तार किए आरोपियों में पिंटू साहनी और जी सरोजनी गांजा बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं।