ब्रांडेड कपड़े, जूते, महंगी परफ्यूम का शौक, लग्जरी लाइफ जीने के लिए 2 लड़कों ने चुना गलत रास्ता
नई दिल्ली: वसंत कुंज नॉर्थ थाना की पुलिस ने दो ऐसे सेंधमार दोस्तों को गिरफ्तार किया है. जो महंगे जूते, महंगे कपड़े, महंगी घड़ियां, महंगे परफ्यूम, कसीनो में गर्ल फ्रेंड के साथ ऑनलाइन गेम खेलने का शौक रखते थे. सेंधमारी में चुराए गए महंगे सामान, गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी को बेचकर अपनी शौक को और अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक कुमार गुप्ता और विख्यात शर्मा के रूप में हुई है. इनके पास से 8 लाख से ज्यादा के गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी, एक दर्जन महंगी घड़ियां, परफ्यूम, महंगे सन ग्लास, जूते इत्यादि बरामद किए गए है.
एसीपी सत्यजीत की देखरेख में पुलिस ने उत्तर प्रदेश में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 26 अगस्त को सेंधमारी की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंच गई और फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पता लगाया.
विवेक को यूपी से और विख्यात शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. दोनो यूपी के कासगंज और आगरा के रहने वाले हैं. जब पुलिस के द्वारा पूछताछ हुई तो पता चला कि यह लोग अपनी महंगी शौक को पूरा करने के लिए सेंधमारी की वारदात को अंजाम देते थे. इनका टारगेट गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी तो होता ही था. साथ ही महंगे सामान को भी यह मौका देखकर चुरा लेते थे. फिर उन्हें बेचकर उससे मिले कैश से शौक पूरा करते थे.
इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली और यूपी के कुल 9 मामलों का खुलासा पुलिस ने किया है. बुलेट बाइक से वारदात को अंजाम देने वाले ये दोनो दोस्त की गिरफ्तारी से पता चला की इन्होंने दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाकों में करीब 6 वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कासगंज और नोएडा में 3 वारदात किया है.