खेल

मोहम्मद शमी मना रहे हैं आज 34वां जन्मदिन, वनडे वर्ल्ड कप में मचाया था जबरदस्त तहलका

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इंडियन टीम का यह खतरनाक पेसर आज 34 साल को हो गया है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में में जन्म लेने वाले मोहम्मद शमी ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है. मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के फैंस आज भी खूब दीवाने हैं.

मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट करियर में कईं शानदार मैज जिताई और अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है लेकिन, इन सबके बावजूद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का परफॉर्मेंस पीक पर था. मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप में जो लाजवाब प्रदर्शन किया उसको कोई भी भूल नहीं सकता है.

बैंच पर बिठाए गए थे शामी

टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने सिर्फ फाइनल मैच छोड़कर सभी जीते थे. पहले चार मुकाबलो में मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी. उसके बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टखने में इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा. तब जाकर मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप टीम की प्लेइंग-11 में जगह मिली.

टीम में जगह मिलते ही छाए मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंज के खिलाफ मैच में खेलने का मौका मिला उस मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में 54 रन देकर 5 विकेट झटके. उसके बाद शमी ने पूरे वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट हासिल किए. शमी ने वर्ल्ड कप के इन 7 मैचों में 3 बार 5 विकेट हॉल लिया. शमी के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हैं.

सेमीफाइनल में मचाया था गदर

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में अफ्रीका के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके. अगले मैच में शामी ने यूं ही कहर ढाया और 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 27 रन देकर 7 विकेट झटके जिसकी वजह से भारत फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ.

मोहम्मद शमी के करियर के आंकड़े

शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 448 विकेट हैं. जिसमें 229 विकेट उन्होंने टेस्ट में हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 195 और टी20 में सिर्फ उन्हें 23 विकेट मिली हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy