8 वर्षीय आदिवासी मासुम से दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्राम खेरा में मे 8 वर्षीय आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल गंभीरता से की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग बलिका अपनी नानी के साथ खेत में फसल की तकवारी करने गई थी, जिससे कोई जानवर फसलों को नुकसान ना पहुंचा सके। जैसे ही दादी पानी लेने गई। इसी दौरान आरोपी मूक बधिर ने अकेले का फायदा उठाकर बलिका को अपनी हवस का शिकार बना लिया। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि, ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम मे 8 साल की बच्ची को उसी गांव का निवासी मूकबधित दिव्यांग युवक आरोपी बेड़ीलाल कोल खेत पहुंचा और बच्ची के साथ दुष्कृत्य किया था।
इस पूरे मामले मे महिला थाना प्रभारी के विशेष निर्देश दिए गए, जिसके बाद कार्रवाई करतें हुए मामला पंजीबद्ध किया गया वही बच्ची को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बच्ची स्वस्थ हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 65(2) बीएनएस, 5 एम, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही बच्ची को इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहाँ पर चिकित्सकों की निगरानी में बच्ची का इलाज जारी हैं। वही आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।





