64 फीट ऊंचे नक्सल-स्मारक को ब्लास्ट कर पुलिस ने ढहाया, सेल्फी ली
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कोमटपल्ली में नक्सलियों द्वारा बनाया गया देश के सबसे ऊचे स्मारक को पुलिस ने बुधवार को विस्फोटक से ढहा दिया है। पुलिसकर्मियों ने स्मारक ढहाने से पहले वहां पर सेल्फी ली और उसके बाद उसे ब्लास्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार स्मारक नक्सलियों ने अपने टॉप लीडर में से एक 50 लाख के इनामी अक्की राजू की याद में बनाया था। ये इलाका नक्सलियों के सबसे सुरक्षित पनाहगाह के रूप में था।
स्मारक में जुटते थे नक्सलियों के टॉप लीडर्स
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 3 अगस्त, साल 2022 में इस स्मारक को बनाया था। इस मौके पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के करीब 500 से ज्यादा हथियारबंद नक्सलियों ने 10 से 12 हजार ग्रामीणों के साथ मिलकर शहीदी सप्ताह भी मनाया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस आयोजन में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में सक्रिय करोड़ों रुपए के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर दामोदर, सुजाता, विकास जैसे बड़े लीडर्स भी पहुंचे थे।