छत्तीसगढ़ के 5 जिले हुए नक्सलमुक्त, जानिए कौन – कौन से हैं ये जिले

रायपुर। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं… लगातार सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में या तो नक्सली ढेर हो या तो सरेंडर कर रहे हैं.. ऐसे में नक्सलियों का कुनबा लगातार घट रहा है और छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.. इसी कड़ी में हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का एक गांव बड़ेसट्टी पुरी तरह नक्सल मुक्त हो गया.. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के 5 जिले बस्तर, कोंडागांव, कवर्धा, खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई और राजनांदगांव जिले अब तक नक्सल मुक्त हो चुके हैं..
बता दें कि देशभर में नक्सल प्रभावित जिलों को 3 श्रेणी में बांटा गया है जिसमें अति नक्सल प्रभावित जिले, नक्सल प्रभावित जिले और पुर्व नक्सल प्रभावित जिले शामिल है.. वहीं पहले देशभर में अति नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 12 थी.. जिसकी संख्या घटकर अब 6 रह गई हैं… इसमें छत्तीसगढ़ के 4 ज़िले (बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा), झारखंड का 1 (पश्चिमी सिंहभूम) और महाराष्ट्र का 1 ज़िला (गढ़चिरौली) शामिल है… जो अब भी नक्सल प्रभावित है.. और इसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी थी….
वहीं बात करें देशभर में कुल नक्सल प्रभावित जिलों की तो इसकी संख्या पहले 90 थी.. जो कि अब घटकर 75 हो गई है…. इसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, गरियाबंद और MCB जिला शामिल हैं..जबकि छत्तीसगढ़ के 3 जिले कवर्धा, खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई और राजनांदगांव नक्सल मुक्त हो चुके हैं.. वहीं अब सुरक्षाबलों का मेन फोकस बस्तर संभाग के 9 इलाकों में है.. जिसमें छत्तीसगढ़ के अबुझमाड़ के उतरी व दक्षिणी क्षेत्र, नेशनल पार्क एरिया, पिड़िया हिरोली, पामेड़ व उसुर एरिया, इंद्रावती एरिया और बीजापुर और सुकमा सीमाई इलाका, दंतेवाड़ा और सुकमा का सीमावर्ती इलाका, जगरगुंड़ा और किस्टाराम का सीमावर्ती इलाका शामिल है.. जहां मौजुद नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का मेन फोकस है… जिसके लिए इन इलाकों में 38 नए सुरक्षाबलों के कैंप खोले जा चुके हैं…
इसे लेकर बस्तर आईजी पी. सुदरराज का कहना है कि ये सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई का परिणाम है कि बस्तर और कोंडागांव के बाद अब दंतेवाड़ा से अब नक्सलवाद खत्म होने को है.. जिसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं.. नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं.. जल्द ही पुरे संभाग को नक्सल मुक्त कर लिया जाएगा.. जिसके लिए शासन की योजना के अनुसार हमने नक्सलियों के सफाए के साथ साथ क्षेत्र के विकास पर भी काम कर रहे हैं.. वहीं उन्होने ये भी बताया कि भले ही छत्तीसगढ़ के 5 जिले नक्सल मुक्त हो चुके हो लेकिन यहां से सुरक्षाबलों को हटाया नहीं जाएगा.. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां सुरक्षाबल तैनात रहेंगे..
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार का प्रण है कि छ्त्तीसगढ़ को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त राज्य बनाना है जिसके लिए लगातार सुरक्षाबल कार्रवाई कर रहा है… वहीं हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आए थे.. इस दौरान उन्होने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी.. जिसके बाद से लगातार नक्सली आत्म समर्पण कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है..

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए