रायपुर। पुरानी बस्ती पुलिस ने ताश पत्ती में दांव लगाकर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थिर जीके होंडा शोरूम के पीछे की है, जहां जुआरी खुलेआम ताश पत्ती पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिस बाद मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 नग मोबाइल फोन, 4 बाइक, नगदी 8 हजार 550 रुपये और ताश पत्ती जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों में पिंटू ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, सतीश उर्फ विक्की साहू, दद्दू यादव और विमल साहू का नाम शामिल है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Sorry, there was a YouTube error.