1 ASI और 5 प्रधान आरक्षक समेत 26 पुलिसकर्मियों ट्रांसफर, लिस्ट जारी

बिलासपुर। बिलासपुर SP रजनेश सिंह ने 26 पुलिसकर्मियों का तबादला लिस्ट जारी किया है। इसमें 1 एएसआई, 5 प्रधान आरक्षक सहित 26 पुलिसकर्मियों नाम शामिल हैं। जारी तबादला आदेश के मुताबिक एएसआई अशोक मिश्रा को पुलिस सहायता केंद्र केंदा से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।

प्रधान आरक्षक पंकज राय को पुलिस लाइन से कोटा, लक्ष्मण सिंह को पचपेड़ी से पुलिस लाइन और कान्हा अंचल को पुलिस लाइन से पचपेड़ी भेजा गया है। इसके अलावा, प्रवीण पाण्डेय का हिरीं से जूनापारा चौकी और रगेश चंद्र पटनायक का पुलिस नियंत्रण कक्ष से कोनी थाने में तबादला किया गया है। आरक्षक गोविंद शर्मा को पुलिस लाइन से तारबाहर भेजा गया है, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को जिले के विभिन्न थानों में तैनाती दी गई है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!