महिला के घर से बरामद हुई 20 लीटर अवैध महुआ शराब, खरसिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक महिला गिरफ्तार

रायगढ़: जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में 6 अप्रैल को खरसिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम चारपारा में छापा मारकर एक महिला को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
सूचना मिलते ही छापेमारी, महिला रंगेहाथ पकड़ी गई
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चारपारा में एक महिला अपने घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखी हुई है। इस पर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के घर पर छापा मारा। रेड के दौरान भारती लहरे, पत्नी चन्द्रशेखर लहरे (उम्र 38 वर्ष) घर में ही मौजूद मिली। तलाशी के दौरान उसके घर से दो पीले रंग के 5-5 लीटर के जरीकेनों में 10 लीटर और दो पन्नियों में भरे 10 लीटर, कुल 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,000 रुपये आंकी गई है।
अवैध कारोबार पर लगेगी लगाम
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, आरक्षक सत्यानारायण सिदार और हेमलाल सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब और नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।