सड़को से हटेगी 2 हजार बसें, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बढाएगी सरकार की चिंता

दिल्ली।  दिल्ली में बसों की कमी एक गंभीर समस्या बन गई है। 2025 में 2000 से ज्यादा पुरानी डीटीसी बसें सड़कों से हट जाएंगी, लेकिन नई बसों की संख्या उतनी नहीं बढ़ी है। इसके कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने 10000 बसों का लक्ष्य रखा था, लेकिन केवल 2500 नई बसें ही जोड़ पाई हैं। इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द जरूरी है ताकि दिल्लीवासियों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल सके।

40 प्रतिशत प्रदूषण हो रहा वाहनों से 

विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली में होने वाले कुल प्रदूषण में 40% वाहनों से होने वाला प्रदूषण शामिल है। उधर निजी वाहनों के सड़कों पर निकलने से लोगों को बसों की अपेक्षा ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। बसों को लेकर प्रयासों की बात की जाए तो पिछली सरकार इस बारे में कुछ खास नहीं कर पाई।

यहां तक कि सरकार सत्ता में आने के बाद 2015 से ही लगातार इस बात को दोहराती रही की 2025 तक बसों का बेड़ा 10000 से ऊपर कर दिया जाएगा मगर ऐसा नहीं हो सका। पिछली सरकार कुल मिलाकर नई बसों में 2500 के करीब ही बढ़ोतरी कर सकी जबकि इससे कहीं ज्यादा बसें पुरानी होकर सड़कों से हट गईं। दिल्ली में कुल 11 हजार बसों की जरूरत है मगर उपलब्ध 7500 के करीब ही हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा?
गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा?