पुणे से नेपाल जा रही बस राजगढ़ में पलटी, 18 घायल, 13 गंभीर..
राजगढ़। महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल बॉर्डर के लिए जा रही एक यात्री बस करनवास के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद 13 लोगों को राजगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। रेफर करने वालों में सभी यात्री नेपाल के थे।बस में कुल 35 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक महारष्ट्र के पुणे में अलग-अलग स्थानों पर नेपाल के नागरिक काम करते हैं। ऐसे में वह बस में सवार होकर उप्र के कुशीनगर से लगे नेपाल बार्डर के लिए जा रहे थे। बस सभी यात्रियों को नेपाल बॉर्डर पर छोड़ने वाली थी।
नियंत्रित होकर पलटी
मंगलवार को बस जैसे ही करनवास थाना क्षेत्र के दमाडिया-दुल्तारिया के नजदीक पहुंची, बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के दौरान बस में सवार यात्री सख्ते में आ गए। साथ ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस द्वारा घायलों को निकाला गया।
इसके बाद उन्हें पचोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद 13 लोगों को जिला अस्पताल राजगढ़ के लिए रेफर कर दिया। रेफर होने वालों में सभी नेपाल के शामिल हैं।।यह यात्री हुए घायल बस में सवार जो यात्री घायल हुए हैं, उनमें 14 लोग नेपाल के हैं। गुना व शिवपुरी के यात्री इंदौर से बस में सवार होना बताए जा गए हैं।
बार्डर पर छोड़ती बस, पुलिस ने जब्त की
उप्र की जिस बस में यात्री सवार थे उन्हें बस उप्र के कुशीनगर क्षेत्र में नेपाल बार्डर तक लेकर जाती। घायलों ने बताया कि वह पुणे में होटलों, लाज सहित अलग-अलग स्थानों पर काम करते हैं। ऐसे में अब लौटकर नेपाल जा रहे थे। इसके लिए बस संचालक सब बात की थी।
यह तय हुआ था कि बस हमें नेपाल बार्डर के सामने छोड़ती, फिर वहां से हम सभी अपनी व्यवस्था के मुताबिक बस से उतरकर नेपाल में प्रवेश करते, लेकिन इसके पहले ही हादसा हो गया। घटना के बाद पुलिस ने बस जब्त कर करनवास थाने में खड़ी करवा ली।