पुलवामा हमला में शहीद जवान के बेटे का हुआ अंडर-19 में चयन, वीरेंद्र सहवाग ने उठाया है पढ़ाई का खर्चा

नई दिल्ली। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था। जिसमे 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटक से भरे वाहन को सीआरपीएफ जवानों की बस से टक्कर मारी थी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ था। इस हमले के बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च जिम्मा उठाया। और सभी की अच्छे शिक्षा परिवारों की मदद के बारे में सोचा था।
राहुल सोरेंग अंडर-19 चयन
आपको बता दें कि सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे राहुल सोरेंग और अर्पित सिंह उन शहीदों के बच्चे हैं, जिनके पिता पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। राहुल के पिता विजय सोरेंग और अर्पित के पिता राम वकील इस हमले में शहीद हो गए थे। राहुल सोरेंग अब क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं, और हाल ही में उनका चयन हरियाणा अंडर-19 टीम में हुआ है। वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा हमले की छठी बरसी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इस दुखद दिन को 6 साल हो गए हैं।
इसी तरह राहुल सोरेंग और अर्पित सिंह पिछले 5 सालों से सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में हैं, जो मेरे लिए सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक है। राहुल को हाल ही में हरियाणा अंडर-19 टीम में चुना गया है। सभी बहादुरों को नमन। राहुल सोरेंग, जो झारखंड के गुमला जिले से हैं, ने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग की है। उनके क्रिकेटिंग कौशल को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में निखारा गया है।





