खेल
भारत के साथ बेईमानी… FIFA World Cup 2024 में इतिहास रचने का सपना रह गया अधुरा.. खराब रेफरिंग के कारण भारत को कतर से मिली हार
फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स राउंड 2 के मुकाबले में कतर से मिली हार के बाद भारतीय टीम की FIFA World Cup 2026 में जाने का सपना टूट गया, इस मैच में कतर और रेफरी द्वारा की गई घनघोर बेईमानी की वजह से भारतीय टीम का राउंड 3 में पहुंचकर इतिहास रचने का सपना अधूरा रह गया और इसी तरह देश के सबसे महान फुटबॉलर सुनील छेत्री के संन्यास लेने के सिर्फ 5 दिन बाद भारतीय टीम से साथ बेईमानी कर कटर ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। कतर की तरफ से किए गए गोल को लेकर विवाद हुआ जिसे लेकर भारतीय फैन्स बुरी तरह भड़के हुए हैं।