बजट सत्र का 12वां दिन, बैंकिंग कानून संशोधन बिल होगा पास

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग आज 12वें दिन में प्रवेश कर चुका है। लोकसभा में आज प्रश्नकाल से कार्यवाही शुरू होगी, और राज्यसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा की जाएगी।
आज गृहमंत्री अमित शाह इमीग्रेशन और फॉरेनर्स बिल पेश करेंगे, जो भारत में आने-जाने और विदेशियों के पंजीकरण और नियमन से जुड़ा होगा। इसके अलावा, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि 11वें दिन संसद ने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसके तहत अब बैंक खाता में 4 नॉमिनी जोड़े जा सकेंगे। इस विधेयक को राज्यसभा ने ध्वनि मत से पारित किया।
बैंकिंग कानून में हुए बदलाव
- अब बैंक खाता में 4 नॉमिनी जोड़े जा सकेंगे।
- महत्वपूर्ण हिस्सेदारी (Substantial Interest) की परिभाषा को बदलकर 5 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए कर दिया गया।
- सहकारी बैंकों के निदेशकों का कार्यकाल 8 साल से बढ़ाकर 10 साल किया गया।
- बैंकों को ऑडिट फीस तय करने की अनुमति दी गई।
1
/
548


बीजापुर में 30 घंटों से जारी है नक्सली मुठभेड़ | #viralvideo #cgnnlive #shorts #ytshorts

गर्मी का रिकॉर्ड टूटा | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

ये है भारत के सबसे महंगे डायरेक्टर | India's Most Expensive Director

All Eyes On Pahalgam क्योँ है, सोशल मीडिया में है ट्रेंडिंग | #cgnnlive #shorts #viralvideo
1
/
548
