गरियाबंद-सुकमा के जंगलों में नक्सली सामग्री बरामद, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है। भारी बारिश के बावजूद जवानों की मुस्तैदी रंग ला रही है। हाल ही में गरियाबंद और सुकमा जिलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक और जरूरी सामान जब्त किया है। यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों पर करारा प्रहार मानी जा रही है।

तीन स्थानों पर मिले नक्सली डंप

गरियाबंद जिले के मैनपुर-जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में कोबरा 207, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सघन गश्त और तलाशी अभियान पर निकली थी। इंदागांव क्षेत्र में जंगलों के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़कर छिपाया गया राशन और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि माओवादी इन क्षेत्रों में अब भी सक्रिय हैं और फिर से अपने ठिकाने स्थापित करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

सुकमा में विस्फोटक सामग्री मिली

सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के पीलावाया जंगलों में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। DRG और CRPF की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के डंप से कोडेक्स वायर, डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की है कि नक्सली किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील

गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर माओवादियों से अपील की है कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं और हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटें। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण, आवास सुविधा, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी नौकरी और सम्मानजनक जीवन की गारंटी दी जाएगी। संपर्क के लिए नजदीकी थाना, चौकी या मोबाइल नंबर 94792-27805 पर संपर्क किया जा सकता है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई