हरियाणा में बवाल क्यों…? सैकड़ों लोगों पर FIR, गली-गली में पुलिस का पहरा, खेतों में भी जवान तैनात
सिरसाः हरियाणा के सिरसा में नामधारी डेरे पर पुलिस का पहरा है. इलाके की गली- गली चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. यहां तक कि जवानों की खेतों पर भी पैनी नजर है. क्योंकि शक है कि हमलावर खेतों में छिपे हो सकते हैं. सिरसा में रविवार को नामधारी डेरे की जमीन को लेकर हुई झड़प के मामले में सैकड़ों लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही फायरिंग में घायल हुए 6 लोगों का इलाज जारी है|
हरियाणा के सिरसा में रविवार को नामधारी डेरे की जमीन को लेकर 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों के बीच गोलियां चलीं. इस गोलीबारी में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची तो, उन पर भी गोलियां चला दी गईं. यह देख पहले पुलिस वाले जान बचाने के लिए भागे. इसके बाद आंसू गैस के गोले छोडक़र भीड़ को वहां से खदेड़ा. हिंसक झड़प के बाद अधिकारी विक्रांत भूषण पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे|