सोयाबीन का 6 हजार रुपये भाव लेकर ही लेंगे दम, किसानों का नर्मदा में जल सत्याग्रह
हरदा। जिले में सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग लगातार उठाई जा रही है। इसके लिए किसानों से जुड़े संगठन, राजनीति पार्टी और किसान आवाज बुलंद कर रहे हैं।
रविवार को नर्मदा के हंडिया तहसील मुख्यालय स्थित रिद्धनाथ घाट पर जिले के सैकड़ों किसानों ने सुबह करीब 11 बजे शाम छह बजे तक जल सत्याग्रह किया। किसानों ने पानी में बैठकर नारे लगाए। हर किसान की यही पुकार सोयाबीन छह हजार…, कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान…, हम अपना अधिकार मांगने नहीं किसी से भीक मांगते…, फसल हमारी भाव तुम्हारे नहीं चलेगा नहीं चलेगा…, जय जवान जय किसान…, भारत माता की जय…., धरती माता की जय, नर्मदा जमैया की जय…, अबकी बार 6000 देना पड़ेगा 6000…, जैसे नारों से हंडिया का रिद्धनाथ घाट गूंज उठा।
6 हजार का भाव लेकर ही दम लेंगे
किसानों ने उग्र आवाज में बार-बार नारे लगाए और अपना रोष व्यक्त किया। इसके अलावा हाथों में तिरंगे झंडे थामे। प्रमुख मांग सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल कराने की रही। किसानों का कहना था कि सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपये लेकर ही दम लेंगे।
किसानों की मजबूरी समझें सरकार
सरकार को किसानों की मजबूरी समझना चाहिए। आज सोयाबीन के जो भाव हैं उनमें लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है। किसानों के पास अगले सीजन की बोवनी करने लायक भी पैसे नहीं बचते हैं, इसलिए सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल कराने की मांग को लेकर आज जल सत्याग्रह करना पड़ रहा है।