Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में गुरुवार को पेश हुआ. इस बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है. सपा सांसद ने कहा कि 10 साल से अल्पसंख्यकों के साथ जो रहा है वो देखकर रूह कांप जाती है.
समाजवादी पार्टी से रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह ने कहा कि इससे भेदभाव होगा. कलेक्टर को कई अधिकार दिए जा रहे हैं. मेरे मजहब की चीजें कोई दूसरा कैसे तय करेगा. मजहब में दखलंदाजी है ये. संविधान बचाने के लिए कहीं जनता सड़कों पर न आ जाए.
रामपुर सांसद ने कहा कि कुरान में क्या लिखा है ये आप तय करेंगे या हम तय करेंगे. इससे हम मजहब में दखलंदाजी कर रहे हैं. ऐसे कानून से मुल्क की साख को ठेस पहुंचेगी. सांसद ने कहा कि नए कानून के जरिए सर्वे कमिश्नर के अधिकार जिलाधिकारी को दिए जा रहे हैं, आखिर सर्वे कमिश्नर भी तो भारत सरकार का ही है.
सांसद ने कहा कि चारधाम बोर्ड में सिर्फ हिन्दू होगा, पंजाब हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधन में सिर्फ सिख होगा. इसको माना गया है. यह उनका अधिकार है. लेकिन मुस्लिमों के साथ ये अन्याय क्यों? रामपुर सांसद ने कहा कि हम अपनी इज्जत और अपने संविधान को खुद अपने पैरों तले रौंद रहे हैं.
सांसद ने कहा कि वक्फ मुस्लिमों का मजहबी अमल है. हम ये बहुत बड़ी गलती करने जा रहे हैं, जिसका खामियाजा हमको सदियों तक भुगतते रहेंगे. ये बिल संघीय ढांचे पर प्रहार है. उन्होंने सवाल पूछा कि गैर मुस्लिम वक्फ बोर्ड का सदस्य क्योंला बनेगा?