केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का दौरा, पीड़ित परिवार से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
कबीरधाम । कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह का केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दौरा किया। वे दोपहर के समय गांव पहुंचे हुए थे। पीड़ित परिवार (स्व. प्रशांत साहू) से भेंटकर संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया साथ ही ग्रामवासियों से भी मुलाकात की। स्व.कचरू साहू के परिजनों से उनके घर जाकर मिला उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आगजनी स्थल का निरीक्षण कर मृतक स्व. रघुनाथ साहू के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। सभी से भेंट कर सरकार की ओर से निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि गांव में हर चीज सरकार व्यवस्था कराएगी और ग्रामीणों को किसी प्रकार की अव्यवस्था नही होगी।
दंडाधिकारी जांच अधिकरी नियुक्त
इधर, ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु होने के कारण उक्त घटनाक्रम के संबंध में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को दंडाधिकारी जांच अधिकरी नियुक्त किया गया है। उक्त जांच के लिए निर्धारित बिंदु तैयार किए गए हैं। जांच बिंदुओं में घटना का सिलसिलेवार विचरण, सम्पूर्ण घटना किन परिस्थिति में हुई। उक्त घटना के क्या कारण थे। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो या अन्य कोई सुझाव या उचित बिंदु को शामिल किया गया है।
निर्भय साहू ने बताया कि इस जांच बिंदु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर दोपहर 11 से शाम 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य एवं अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।