कोरबा में दो छात्राओं पर ब्लेड से हमला, एक का मोबाइल छीना
कोरबा। कोरबा में दो छात्राओं पर हमला हुआ है। दोनों ही मामले सीएसईबी चौकी के हैं। पहले केस में दो बाइक सवारों ने 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा पर ब्लेड से हमला कर दिया। वहीं दूसरे केस में एक छात्रा पर हमला करने के बाद आरोपी उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक आत्मानंद पब्लिक स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा सुबह 10 बजे स्कूल जाने घर से निकली थी। इसी दौरान दो नकाबपोश बाइक सवार युवती के चेहरे और हाथ पर ब्लेड मारकर फरार हो गए।
वहीं दूसरे मामले में पंप हाउस 15 ब्लॉक अटल आवास में रहने वाली प्रिया साहू कालेज से घर वापस आ रही थी। तभी कुछ बदमाशों ने प्रिया पर हमला किया और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। दोनों ही मामलों में सीएसबी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। किसी भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।