साहिल की धमकियों से परेशान कोमल पांडे ने की आत्महत्या, पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई
इंदौर में 18 वर्षीय युवती कोमल पांडे ने सुसाइड कर लिया। वह रीवा के दो युवकों द्वारा धमकी दिए जाने से परेशान थी। पुलिस और सीएम हेल्पलाइन से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वह और अधिक परेशान हो गई। दोनों युवक उसे धमकाते थे कि हमारी बात नहीं मानेगी तो तुझे मार देंगे। तेरी कहीं पर भी शादी नहीं होने देंगे। साहिल और गोलू से परेशान कोमल ने आखिर हार मान ली। किसी ने उसकी मदद नहीं की न ही पिता की शिकायतों पर किसी ने सुनवाई की।
बात करने का दबाव बनाते थे युवक
कोमल के पिता हनुमान पांडे ने बताया कि उनकी बेटी को रीवा के ग्राम कोनिया तहसील त्यौथर में रहने वाला साहिल और गोलू नाम का युवक अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमका रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों युवक उनकी बेटी पर बात करने के लिए दबाव बना रहे थे और धमकी दे रहे थे कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेगी तो वह उसकी जान से खत्म कर देंगे और उसकी शादी नहीं होने देंगे।
रीवा जाकर शिकायत करो
कोमल के पिता ने कहा कि उन्होंने इस मामले में शिकायत करने एमआईजी थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कहा कि मामला रीवा का है इसलिए वहीं जाकर शिकायत करो। इसके बाद उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अकेली थी कोमल
कोमल के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर पर ही रहती थी और तीन साल पहले उनकी मां की मौत हो गई थी। बड़ी बहन की शादी नागपुर में हो चुकी है और भाई जन्माष्टमी से नागपुर में बहन के पास गया है। सूचना के बाद परिवार के लोग इंदौर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस की लापरवाही और सिस्टम की विफलता सामने आई है। पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को सजा दिलानी चाहिए।