“लड़की के विवाद में भिड़े तीन युवक, खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती”
इंदौर: पाटनीपुरा रोड़ पर शुक्रवार रात जमकर चाकूबाजी, मारपीट हुई। युवती के चक्कर में तीन युवकों की जान पर बन आई। तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया। घटना सेंट जोसेफ स्कूल के सामने रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
नंदानगर निवासी रेस्त्रां संचालक कमल वर्मा ने आरोपित लविश बारोड़, आकाश उर्फ यश और एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार देर रात कमल वर्मा, उमेश वर्मा, मुकेश वर्मा, पीयूष वर्मा,जय ठाकुर और सोनू रावत प्रकाश का बगीचा जूनी इंदौर में रहने वाली मानसी बारोड़ के स्वजन से बातचीत करने आए थे।
मानसी की पीयूष के भाई चिंटू से दोस्ती है। बातचीत के दौरान मानसी के भाई लविश ने पीयूष पर चाकू से हमला कर दिया। दूसरा युवक जय बचाने दौड़ा तो उस पर भी चाकू से हमला कर घायल दिया। बीच बचाव में आए एक अन्य युवक सोनू के हाथ पर अटैक किया। तीनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े।
घटना के दौारान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एमआइजी और परेदेशीपुरा पुलिस की टीमें पहुंच गई। टीआइ सीबी सिंह और एसीपी सोनू डाबर भी पहुंची। घायलों को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल भिजवाया गया। देर रात पुलिस ने दो को नामजद आरोपित बनाया। मामले की जांच की जा रही है।