‘लॉरेंस बिश्नोई’ स्टाइल में युवक ने दी डॉक्टर्स को धमकी…
ग्वालियर । देशभर में इन दिनों धमकी को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई सबसे ज्यादा चर्चा में है। अब ग्वालियर में एक युवक ने वीडियो के जरिए कुछ डॉक्टर्स को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने सीएमएचओ, महिला चिकित्सक और सिविल अस्पताल हजीरा के प्रभारी को गोली मार हत्या करने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर युवक का वीडिया वायरल हो रहा है।
तीन कत्ल करने की धमकी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक कह रहा है कि, मैं तीन कत्ल करने जा रहा हूं, पहला कत्ल सिविल अस्पताल के प्रभारी डा. प्रशांत नायक, दूसरा डा. बिंदु सिंघल और तीसरा सीएमएचओ का है। वह कह रहा है कि मैं मां को अस्पताल छोड़कर जा रहा हूं, अगर मां को कोई दिक्कत आई, तो अस्पताल में आग लगा दूंगा। युवक का धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल का स्टाफ डरा हुआ है।
युवक की तलाश शुरू
महिला चिकित्सक डा. सिंघल के आवेदन के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। धमकी देने वाले युवक का नाम जगजीत सिंह है और वह पीएचई कालोनी हजीरा का रहने वाला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी है।
आईजी ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला चिकित्सक, सिविल अस्पताल हजीरा के प्रभारी युवक के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर आइएमए के पदाधिकारियों ने आईजी अरविंद सक्सेना को से भी मिले। युवक पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की मांग की गई है। आईएमए अध्यक्ष डा. सिंघल की बात सुनने के बाद आईजी सक्सेना ने मौके से ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को युवक पर एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिए।