नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कीर्ति आजाद के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. उनकी पत्नी पूनम झा आजाद का लंबी बीमारी के बाद आजा यानि सोमवार को निधन हो गया. विश्व कप विजेता टीम के इस सदस्य ने इस दुखद खबर की जानकारी खुद दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट कर पत्नी के निधान की खबर दी है. आजद ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है.
कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा का हुआ निधन
भारतीय ऑलराउंडर कीर्ति आजाद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, ‘मेरी पत्नी पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं. आज दोपहर 12:40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद’. आपको बता दें कि आजाद दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर आजाद टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूनम झा आजाद के निधन पर एक्स पर पोस्ट करते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा,’ यह जानकर दुख हुआ कि हमारे सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद की पत्नी पूनम झा आज़ाद ने अंतिम सांस ली है. मैं पूनम को लंबे समय से जानता था. मुझे यह भी पता था कि वह पिछले कुछ सालों से गंभीर रूप से बीमार थी. कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों ने अपनी पूरी कोशिश की और उनकी अंतिम लड़ाई में हमेशा उनके साथ रहे. कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। उनकी आत्मा को शांति मिले
कैसा रहा कीर्ति आजाद का सफर
आपको बात दें कि कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. वो 2014 में बिहार के दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी और फरवरी 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने 23 नवंबर 2021 को दिल्ली में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर ली, अब वो इस पार्टी के सांसद हैं. कीर्ति आजाद भारत की 1983 विश्व कप टीम के सदस्य थे, जिसने कपिल देव की कप्तानी में 1983 क्रिकेट विश्व कप जीता था. वो 7 टेस्ट और 25 वनडे खेले हैं.