CM योगी के कार्यक्रम में छात्र को मिला स्मार्टफोन वहीं हुआ गुम, जानें पुलिस ने क्या कहा…
नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट और नियुक्ति पत्र वितरित किए. कार्यक्रम में ऐसी भी घटना सामने आई, जहां स्मार्टफोन वितरण के चंद मिनट बाद छात्र का स्मार्टफोन गुम हो गया. इसके बाद छात्र ने स्मार्टफोन ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन स्मार्टफोन नहीं मिला. छात्र ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 6 हजार से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए. इन्हीं में से है मनोज कुमार, जो मेरठ जिले का रहने वाला है. वह गाजियाबाद की एमएस कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुका है. पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उसे भी स्मार्टफोन दिया गया था. स्मार्टफोन मिलने के बाद वह अपनी पर जाकर बैठ गया. इसी दौरान भीड़ में उसका स्मार्टफोन पर किसी ने हाथ साफ कर दिया, जिसके बाद करीब एक घंटे तक ढूंढने के बाद भी स्मार्टफोन नहीं मिला.
मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंच पर स्मार्टफोन वितरित किए गए, जबकि बड़ी संख्या कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को टीचर के माध्यम से उनकी सीट पर जाकर स्मार्टफोन दिए गए थे.