गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में पार्षद पद की रिक्त दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। बृहस्पतिवार को मतगणना के बाद चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए।
वार्ड संख्या- 19 में भाजपा प्रत्याशी रंजीता और वार्ड संख्या 21 में निर्दलीय प्रत्याशी रीमा गौतम की जीत हुई है। बता दें कि नगर निगम के वार्ड संख्या 19 की पार्षद उर्मिला चौहान और वार्ड संख्या 21 के पार्षद आनंद गौतम के निधन के कारण रिक्त हुई दो सीटों पर उपचुनाव में कुल सात प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था।
मंगलवार को वार्ड संख्या 19 के पटेल नगर, मुकंद नगर में 30.60 प्रतिशत तो वार्ड संख्या 21 के भोवापुर में 26.93 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि मतगणना कलक्ट्रेट परिसर में हुई। मतगणना के लिए दो टेबल लगाई गई। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई।