छत्तीसगढ

स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज, IIT के वार्षिक उत्‍सव में की थी अश्लील और आपत्तिजनक बातें..

भिलाई। भिलाई में आईआईटी के वार्षिक उत्सव में बीते 9 नवंबर को हुए एक कार्यक्रम ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी पर अश्लीलता और आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीखी आलोचना शुरू हो गई।

सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) और एनएसयूआई ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजयुमो की शिकायत पर जेवरा सिरसा पुलिस ने यश राठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील गाने गाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यश राठी के पेश किए गए कंटेंट पर उठ रहे सवाल

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह कार्यक्रम के आयोजन और उसमें प्रस्तुत की गई कंटेंट पर भी सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल, आईआईटी भिलाई में मिराज-5.0 का आयोजन किया गया था, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने प्रस्तुति दी।

यश राठी ने अपने डार्क कॉमेडी की प्रस्तुति देना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर प्रोफेसरों को भी थोड़ा अटपटा लगा , उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति में अभद्र भाषा का प्रयोग, महिलाओं को लेकर अश्लील टिप्पणी और गाली तक का प्रयोग किया गया।

एनएसयूआई ने जताई थी आपत्ति

इस आयोजन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष यादव और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गुरलीन ने कड़ी आपत्ति जताई थी। जिला एनएसयूआई ने आईआईटी मैनेजमेंट, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से यश राठी पर एफआईआर दर्ज कराई जाने की मांग की थी। साथ ही साथ इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर भी आईआईटी मैनेजमेंट पर भी कार्रवाई हो।

आशीष यादव ने कहा कि साथ ही साथ ऐसे अभद्र वीडियो को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से हटाया जाए। इसके साथ ही ऐसे वीडियो को शेयर ना करने की अपील भी लोगों से की है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में यह होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह से देश की कमान संभालने वाले क्षमता रख रहे आईआईटीयन के यंग ब्रेन को पथभ्रष्ट होने से बचाना हम सबका कर्त्तव्य है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy