खेल की खबरें मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी तैयार करने मिले टिप्स
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मार्शल आर्ट एकेडेमी ऑफ़ छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में प्रदेश के नौ जिलों से आए 150 महिला-पुरुष खिलाड़ी और प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था। इस शिविर में खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट के नए नियमों और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक शेख समीर ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो पाएंगे।
अन्य अतिथियों में सी. नवीन कुमार सचिव, रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, हेमंत सिंह परिहार प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, संजीव पाल समाजसेवी, अनिल कोषाध्यक्ष, रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, हरि नायडू संस्थापक, नायडू डांस क्लास और यू मुरली राव आयोजन सचिव शामिल थे।