सामाजिक संगठन व स्वयंसेवक रास्ते भर कर रहे सेवा, 25 अलग-अलग स्थानों पर बने पदयात्री सुविधा केंद्र
जगदलपुर | नवरात्र के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दंतेवाड़ा की ओर जानेवाली सड़क पर मां दंतेश्वरी के दर्शनार्थ पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की की सेवा हेतु पदयात्री सुविधा केंद्र स्थापित किए गये हैं। जगदलपुर से लेकर दंतेवाड़ा जिले के सरहद में स्थित बाघमुंडी पनेड़ा के बीच अलग-अलग स्थानों में सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की ओर से लगभग 25 स्थानों में पदयात्री सेवा केंद्र स्थापित किये गये हैं।
प्रशासनिक समन्वय से जगदलपुर के जिया डेरा, बालाजी कोल्ड स्टोरेज, तितली गार्डन, मारेंगा, केशलूर, तोकापाल, रायकोट, डिलमिली, कोड़ेनार, किलेपाल, तिरथुम, बास्तानार बाघमुंडी पनेड़ा, आसना, टिऊसगुड़ा, गिरोला, पल्लीनाका आदि स्थानों में पदयात्री सुविधा केंद्र स्थापित किए गयें हैं। आंध्र समाज, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, खनिज व्यापारी संघ, आर्ट ऑफ लिविंग, श्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट आदि संस्थान ग्राम पंचायतों के समन्वय से पदयात्रियों की सेवा कर रहें हैं। इसी क्रम में बस्तर ज़िला आंध्र समाज द्वारा जिया डेरा, जगदलपुर में पदयात्री सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। नवरात्र के पहले दिन सुबह साढ़े दस बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक, जगदलपुर किरण देव के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर पंडित पी. शंकर शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पदयात्री सेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष मद्दी श्रीनिवास राव के अलावा समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आंध्र समाज के अध्यक्ष एम. जयंत नायडू एवं सचिव के सुब्बाराव ने जानकारी देते बताया कि विगत 20 वर्षों से शारदीय नवरात्र के दौरान पैदल दंतेवाड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा हेतु समाज की ओर से जिया डेरा परिसर में पदयात्री सुविधा केंद्र का संचालन कर रहें हैं। नवरात्र के दौरान जिया डेरा में 24 घंटे समाज के स्वयंसेवक अपनी सेवाएं देते हैं। यहां श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार और भोजन सहित फलाहार की व्यवस्था भी होती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी निशुल्क दवाओं के साथ सुविधा केंद्र में 24 घंटे तैनात रहती है।
2023 में नहीं लगे थे सुविधा केंद्र
विगत वर्ष नवरात्र के दौरान विधान सभा चुनाव की आचरण संहिता लागू होने के कारण पदयात्री सुविधा केंद्र स्थापित करने की अनुमति निर्वाचन आयोग से नहीं मिली थी। आचार संहिता लागू होने की वजह से पदयात्रियों के लिए सुविधा केंद्र स्थापित नहीं किए गये थे। इस वर्ष जिलाधीश हरीश एस. द्वारा स्वयं पहल करते सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों की बैठक लेकर पूर्ववत् सुविधा केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करवाया गया।