शुभमन गिल ने रोहित-हेड जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। पहली पारी में खाता नहीं खोल पाने वाले शुभमन ने 161 गेंद में शतक जड़ा। उन्होंने न सिर्फ शतक लगाया, बल्कि ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक शानदार स्कोर तक पहुंचाने में भी मदद की। इसके साथ ही शुभमन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है।
शुभमन 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन ने इस मामले में श्रीलंका के कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ा। शुभमन ने पिछले साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 46.2 के औसत से रन बनाए हैं। शुभमन 2023 से अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3094 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। श्रीलंका के मेंडिस ने 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 36.1 के औसत से 2851 रन बनाए हैं।
इस साल जून में टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा भी इस मामले में शुभमन से पीछे हैं और इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45.9 के औसत से 2801 रन बनाए हैं, जबकि तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस दौरान 41.6 के औसत से 2622 रन बनाए। वहीं, भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने 2023 से अब तक 49.3 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2367 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।
शुभमन ने की थी द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी
शुभमन बांग्लादेश के खिलाफ किसी एक टेस्ट की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने चेपॉक में राहुल द्रविड़ के भी एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत ने चेपॉक में अब तक 35 टेस्ट खेले हैं, लेकिन अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाजों ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए शतक जड़े हैं। इनमें एक राहुल द्रविड़ और अब दूसरे शुभमन गिल हैं।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24