मोबाइल डीलर बनकर दुकानदार से ठगे दो लाख रुपये….
उज्जैन। मोबाइल दुकान संचालक से 2 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियोों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने बैटिंग एप पर रुपये लगाने के लिए डीलर बनकर सस्ते दाम पर मोबाइल बेचने का झांसा देकर ठगी की थी, जबकि दूसरे आरोपी ने 60 हजार रुपये लेकर अपने दो बैंक खातों को ठगों को बेच दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है।
एसआइ डीएस रावत ने बताया कि नयापुरा निवासी प्रतीक जैन ने 29 अक्टूबर को शिकायत की थी कि एक व्यक्ति ने 21 अक्टूबर को फोन कर खुद का नाम संजय जैन बताया और कहा कि उसकी दुकान भोपाल में स्टार मोबाइल के नाम से है।
उसके बाद उसने प्रतीक को बाजार से कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करवाने का झांसा दिया। इसके एवज में दो लाख रुपये ऑनलाइन जमा करवा लिए थे। इसके बाद से ही संजय जैन का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
बैटिंग एप पर रुपये लगाने के लिए की ठगी
पुलिस ने ठगी के मामले में जबलपुर के साउथ एवेन्यू माल रोड निवासी विनय धवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे सट्टा खेलने की लत है। वह मोबाइल में बैटिंग एप पर सट्टा खेलता है। इस पर रुपये लगाने के लिए वह लोगों से मोबाइल डीलर बनकर बात करता है और ठगी करता है।
अब तक 40 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है। भोपाल के युवक के बैंक खाते में जमा हुए रुपये प्रतीक ने आनलाइन जिस बैंक खाते में रुपये जमा करवाए थे, उसके खाताधारक भोपाल के बरई निवासी नितेश साहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
60 हजार रुपये में बेचे बैंक खाते
पूछताछ में नितेश ने पुलिस को बताया कि उसने पुणे व मुंबई के लोगों को अपने दो मोबाइल बैंक खाते 60 हजार रुपये में बेच दिए हैं। इसके अलावा उसके नाम पर दर्ज मोबाइल की सिम भी बेची है। पुलिस ने दोनों आरोपियोंों को कोर्ट में पेश किया था। उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है।
आरोपी को जल्द ही करेंगे गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति के माध्यम से नितेश ने अपने बैंक खाते व सिम बेची है, उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।